The coronavirus continues to wreak havoc. In India too, the number of people infected with the coronavirus is constantly increasing. The number of Corona positive people in the country has crossed 600. The highest number of cases in India have been reported in Maharashtra and Kerala. In these two states, the figure of corona infected patients has crossed 100.
कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 600 के पार हो गई है। भारत में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र और केरल में दर्ज किए गए है. इन दोनों राज्यों में कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के पार हो गया है.
हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट के मुताबिक, देश के 25 राज्यों में कोरोना फैल चुका है.
#Coronavirus #India #MaharashtraCoronavirus